Gold worth Rs 10 lakh, silver worth Rs 8.5 lakh recovered, caught by 6 crooks from bullion traders; The arrested accused also admitted the loot of Gwalior and Datia | सराफा व्यवसायी से लूट करने वाले 6 बदमाश पकड़े, 10 लाख का सोना, 8.5 लाख रुपए की चांदी बरामद; पकड़े गए आरोपियों ने ग्वालियर व दतिया की लूट भी स्वीकार कीं

Gold worth Rs 10 lakh, silver worth Rs 8.5 lakh recovered, caught by 6 crooks from bullion traders; The arrested accused also admitted the loot of Gwalior and Datia | सराफा व्यवसायी से लूट करने वाले 6 बदमाश पकड़े, 10 लाख का सोना, 8.5 लाख रुपए की चांदी बरामद; पकड़े गए आरोपियों ने ग्वालियर व दतिया की लूट भी स्वीकार कीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Gold Worth Rs 10 Lakh, Silver Worth Rs 8.5 Lakh Recovered, Caught By 6 Crooks From Bullion Traders; The Arrested Accused Also Admitted The Loot Of Gwalior And Datia

मुरैना21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लूट ट्रेस की जानकारी देते हुए एसपी।

लूटे गए 15.5 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पुलिस ने रविवार को चार बदमाशों के कब्जे से बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां ने रविवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा किया कि 22 सितंबर को सबलगढ़ में कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक दीपक सोनी से लूटे गए जेवरात को बरामद कर लिया है। एसपी ने मीडिया के समक्ष चार आरोपियों सूरज तोमर, सौरभ चौहान, बंटी व मुकेश जाटव को पेश करते हुए बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत के 200 ग्राम बजनी सोने के जेवरात व 8.5 लाख रुपए कीमत के 14 किलाे चांदी बजनी चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

लूट को 9 आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसमें चार गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पांच आरोपियों संजय जाटव, भूरा जाटव, संदीप शर्मा, अरुण चौहान व राजेश गुर्जर रान्सू को दबोचने के लिए पुलिस पार्टियों दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक सुजानियां ने बताया कि रविवार को सिहौनियां क्षेत्र में पुरावश-रूपाहटी रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बाइक सवार आरोपी सूरज तोमर व सौरभ चौहान की सफेद बाइक को रोककर उन्हें चेक किया तो उनके पास से प्लास्टिक के डिब्बों में सोने चांदी के जेवरात पाए गए।

पकड़े गए बदमाशों की जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टियों ने अन्य दो बदमाशों बंटी व मुकेश को गिरफ्तार किया। खबर है कि पुलिस ने सराफा व्यवसायी की लूट के दो आरोपियों भूरा जाटव धनसुला का पुरा व राजेश गुर्जर रान्सू को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस को शेष आरोपी और दबोचने हैं।



Source link