- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Congress Committee President Vinay Bakaliwal Meets Collector Manish Singh Over Voter List Issues
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विरोध स्वरूप मतदाता सूची पहनकर बाकलीवाल कलेक्टर से मिलने पहुंचे।
- कांग्रेस का आरोप है कि सीएम की सभा के लिए नापताैल विभाग ने प्रशासन द्वारा 600 अधिग्रहित बसों के लिए डीजल की व्यवस्था की थी
- कांग्रेसी 5 अक्टूबर को स्कूल फीस, इंदौर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम से भोपाल में मुलाकात करने की तैयारी में हैं
कांग्रेस के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने साेमवार काे कलेक्टर और नाप ताैल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कुछ कांग्रेसी मतदाता सूची में गड़बड़ी सहित विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर मनीष सिंह से रेसीडेंसी कोठी में मिले। वहीं, प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल के साथ कुछ कांग्रेसी नाप ताैल विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में इन्होंने मांग रखी कि प्रदेश में लगातार स्कूल बंद हैं और पालकों पर फीस भरने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। नाप ताैल विभाग 100 बसों का अधिग्रहण करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दे, जिससे वे सभी पाठकों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने भाेपाल जा सकें। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम की सभा के लिए नापताैल विभाग द्वारा 600 बसों का अधिग्रहण किया गया था, जिसे अब कांग्रेस मुद्दा बना रही है।
जिला निर्वाचन अमले द्वारा जारी की गई मतदाता सूची पर इंदौर कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज कराई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का आरोप है कि मतदाता सूची में कई विसंगतियां हैं, जिसे सुधारा जाए। इस संदर्भ में उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। बाकलीवाल ने वार्ड – 73 का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस मानसिकता के करीब 100 लोगों को दूसरी जगह विस्थापित कर दिया गया। इतना ही नहीं खुद कांग्रेस नेता शैलेश गर्ग के घर के सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची से गायब कर दिया गया। मामले में कलेक्टर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि मतदाता सूची में जो भी विसंगतियां हैं, उन्हें जांच के आधार पर जल्द ही सुधार लिया जाएगा।

बसों में डीजल की व्यवस्था के लिए खंडेलवाल ने दिया ज्ञापन।
खंडेलवाल ने कहा कि दाे दिन पहले सांवेर में मुख्यमंत्री की एक चुनावी सभा थी। इस सभा के लिए प्रशासन ने 600 बसाें काे अधिग्रहित किया और इन बसाें में डीजल की व्यवस्था नापताैल विभाग द्वारा करवाई गई। हमने 100 बसों में डीजल की व्यवस्थाएं कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इंदौर में कोरोना में अस्पतालों में लूटमार मची हुई है। लाशों को चूहे खा रहे हैं। शव कंकाल में तब्दील हो रहे हैं। निजी स्कूल वाले फीस को लेकर लूट मार मचाए हुए हैं। हम इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सीएम से मिलना चाहते हैं।
खंडेलवाल ने बताया कि इसलिए हमने ज्ञापन देकर मांग की है कि 100 बसों में डीजल की व्यवस्था विभाग द्वारा करवा दी जाए, जिससे हम इंदौर की जनता और पालकों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा सकें। जब प्रशासन चुनावी रैली के लिए, जिसमें कोरोना फैलने का सबसे ज्यादा खतरा था, वहां के लिए व्यवस्था कर सकते हैं तो फिर हम तो जनता के लिए ही यह मांग कर रहे हैं। यदि बसों की व्यवस्था नहीं की जाती, तब भी हम अपने खर्च पर भोपाल जाकर सीएम से मिलेंगे।