IPL 2020 KXIP vs RR: Kings XI Punjab Captain KL Rahul defends his bowlers after defeat against Rajasthan Royals | IPL 2020 KXIP vs RR: जानिए हार के बाद केएल राहुल ने कैसे किया अपने गेंदबाजों का बचाव

IPL 2020 KXIP vs RR: Kings XI Punjab Captain KL Rahul defends his bowlers after defeat against Rajasthan Royals | IPL 2020 KXIP vs RR: जानिए हार के बाद केएल राहुल ने कैसे किया अपने गेंदबाजों का बचाव


शारजाह: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था और आखिरी तक जीत की राह पर थी, लेकिन 18वें ओवर में अचानक से मैच बदल गया और टीम हार गई. मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि यही टी-20 क्रिकेट है. राजस्थान को आखिरी में जीतने के लिए 18 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 18वें ओवर में 5 छक्के लगा मैच की स्थिति पलट दी और आखिरकार पंजाब को हार मिली.

यह भी पढ़ें- KXIP vs RR: एक ओवर में 5 छक्के जड़ ‘विलेन से हीरो’ बने राहुल तेवतिया

मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘देखिए, यह टी-20 क्रिकेट है. हमने यह काफी बार देखा है. हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की जरूरत है. हमने काफी सारी चीजें अच्छी कीं. लेकिन आपको उन्हें श्रेय देना होगा. यह खेल आपको हमेशा विनम्र रखता है.’

कप्तान ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘दबाव में गेंदबाज गलती कर सकते हैं. हमें मजबूती से वापसी करने की जरूरत है. मैं अपने गेंदबाजों का समर्थन करता हूं. एक खराब मैच होना चलता है. यह अच्छी बात है कि यह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हो गया. हम मजबूती से वापसी कर सकते हैं. छोटा मैदान था, इसलिए लक्ष्य मायने नहीं रखता.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link