रायसेन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अरब सागर में उठे नोल चक्रवाती तूफान के कारण बारिश की विदाई नहीं हो पाई है। वहीं आसमान पर बादल छाए रहने, कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश की स्थिति बनी हुई है। एक दिन पहले ही शनिवार को शहर में 12 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं जिले में 2.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश के बाद जिले की बारिश का कुल आंकड़ा बढ़कर 1413 मिमी पर पहुंच गया है। जबकि बीते साल 27 सितंबर तक 1753.3 मिमी बारिश हो चुकी थी। वहीं सीहोर मौसम केंद्र के तकनीकी विशेषज्ञ एसएस तोमर के मुताबिक नोल चक्रवाती तूफान के कारण मौसम बदला हुआ है। आगामी 30 सितंबर तक आसमान पर हल्के और मध्यम बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है।