नागदा18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नपा कर्मचारियों ने रविवार सुबह 8 बजे सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कृष्णा जिनिंग फैक्टरी, वर्धमान स्कूल का पिछला हिस्सा, एप्रोच रोड का निचला भाग, न्यू ओवरब्रिज, जन्मेजय अपार्टमेंट की खाली भूमि, महिदपुर नाका, अशोक कॉलोनी, मेहतवास में बने कचरे के ढेर को 2 जेसीबी की मदद से साफ किया गया। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे की अगुवाई में अभियान चलाया गया। सीएमओ अशफाक खान ने शहरवासियों से घराें के आस-पास सफाई रखने का अनुरोध किया है। इस मौके पर संदीप चौहान, पिंटू कल्याणे, यश सेन, लक्की सेन, महेश चंदेल आदि मौजूद थे।