- Hindi News
- Local
- Mp
- Purushottam Sharma | Madhya Pradesh Special DG Rank Officer Purushottam Sharma And His Priya Dispute Case; Here Latest News Update From Bhopal
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुंचे थे, तो उनकी पत्नी भी उनके पीछे-पीछे पहुंच गई थीं।
- मैंने अपना बचाव किया है धक्का-मुक्की हुई है, मारपीट नहीं की
- शिकायत करने के लिए स्वतंत्र हैं उनके अपने मौलिक अधिकार
मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का उनकी पत्नी से करीब 12 साल से विवाद चल रहा है। वर्ष 2008-09 मई उनकी पत्नी प्रिया ने उनके खिलाफ भोपाल में घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद से ही उनके बीच विवाद घर से निकल कर बाहर आ गया था। उनकी पत्नी ने पुरुषोत्तम पर नजर रखने के लिए घर के एक एक कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। मैं 7 साल से अलग कमरे में रह रहा हूं। क्या जरूरत था कि मेरे कमरे में चाकू लेकर आ गईं। पत्नी से विवाद को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा ने कुछ इस तरह सवालों के जवाब दिए…
सवाल – आपने अपनी पत्नी से मारपीट क्यों की?
जवाब – वह मेरी निजी जिंदगी में दखल देती है। मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैंने मारपीट नहीं की। उन्होंने मुझ पर कमरे में आकर चाकू से हमला किया था। इसलिए मैंने अपना बचाव किया है। धक्का-मुक्की बस हुई है।
सवाल – पत्नी का आरोप है कि आप रंगे हाथ महिला मित्र के यहां पकड़े गए?
जवाब – वह मेरी परिचित है। मैं मिलने गया था। यह मेरा निजी मामला है। किसी से मिलना-जुलना जुर्म है क्या?
सवाल – आप पर मारपीट करने के आरोपी पत्नी ने लगाए हैं?
जवाब – मैंने मारपीट नहीं की है। अगर मैं गलत हूं। राक्षस हूं तो मेरे खिलाफ सीधे शिकायत करें। अकारण ही मेरी पत्नी और बेटा मेरी इज्जत गिरा रहे हैं।
सवाल – हनी ट्रैप मामले में भी आपका विवाद सामने आया था, आपको पद से क्यों हटाया गया था?
जवाब – एक अधिकारी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे। सब कुछ नियम अनुसार ही था।
सवाल – आपने दिल्ली में फ्लैट ले रखे थे। उसमें लड़कियों के जाने के आरोप क्यों लगे थे?
जवाब – यह सभी आरोप गलत हैं। कुछ नहीं कहना।
सवाल – आपकी पत्नी अगर आप के खिलाफ एफआईआर करवाती हैं, तो आप भी क्या शिकायत करेंगे?
जवाब – अगर मैंने मारपीट की है, तो यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। वह इसके लिए स्वतंत्र हैं। शिकायत कर सकती हैं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना।
सवाल – आपके बेटे ने ही आपके खिलाफ शिकायत की है ऐसा क्यों?
जवाब – यह बात मेरा बेटा ही आपको बता सकता है। अगर वह बात नहीं करना चाहता है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता। आप उसे पूछें क्या पापा राक्षस हैं।
अधिकारियों तक के सामने हुए झगड़े
एक रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कई बार झगड़ा सार्वजनिक रूप से सामने आ चुके थे। कई मित्रों ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन कुछ हल नहीं निकला। इसमें बेटी पुरुषोत्तम के साथ है, जबकि बेटा मां के पक्ष में रहता है। विवाद की वजह से ही दोनों एक साथ आना-जाना भी कम कर दिया था।
हनी ट्रैप में नाम आया था सामने
जब पुरुषोत्तम शर्मा साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे, उस समय उनका नाम हनी ट्रैप में सामने आया था। हालांकि उनके नाम को इस मामले में घसीटे जाने को लेकर उन्होंने तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि डीजीपी पुलिस अधिकारियों की छवि खराब करने का काम कर रहा है। उस समय उनका आरोप था कि विभाग द्वारा गाजियाबाद में लिए गए फ्लैट को हनी ट्रैप मामले से जोड़ने और उनके नाम को घसीटने की कोशिश डीजीपी वीके सिंह के द्वारा की जा रही है। बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया था।