Ballast inserted to fill the pits of bus stand bypass became canker, injuries were caused by vehicle slipping | बस स्टैंड बायपास के गड्‌ढों को भरने डाली गिट्‌टी ही बन गई नासूर, वाहन फिसलने से हो रहे चोटिल

Ballast inserted to fill the pits of bus stand bypass became canker, injuries were caused by vehicle slipping | बस स्टैंड बायपास के गड्‌ढों को भरने डाली गिट्‌टी ही बन गई नासूर, वाहन फिसलने से हो रहे चोटिल


दतिया22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर बस स्टैंड बायपास की है। बायपास पर गहरे-गहरे गड्‌ढों में पीडब्ल्यूडी ने आधा इंच मोटी गिट्‌टी डलवा दी। इसके बाद डामरीकरण किया जाना था लेकिन विभाग डामरीकरण कराना भूल ही गया। पूरे दिन भारी दबाव झेलने वाले इस सड़क मार्ग पर मामा के डेरा से सीतासागर तक गिट्‌टी डली है।

जब भी भारी वाहन निकलते हैं तो उनके पहियों से आधा इंच मोटी गिट्‌टी उचटकर आसपास के मकानों, बगल से निकलने वाले वाहनों में जाकर लगती है। पहिये के दबाव से जब गिट्‌टी उचटती है तो उसकी रफ्तार बंदूक की गोली की तरह होती है, ऐसे में जनहानि भी हो सकती है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गड्‌ढों में गिट्‌टी डालकर बेगार टालकर चलते बने।



Source link