Plant a worker nutrition garden in Anganwadi so that green vegetables are available to the poor: Tomar | तोमर ने कहा- आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता पोषण वाटिका लगाएं ताकि गरीबों को हरी सब्जियां उपलब्ध हों

Plant a worker nutrition garden in Anganwadi so that green vegetables are available to the poor: Tomar | तोमर ने कहा- आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता पोषण वाटिका लगाएं ताकि गरीबों को हरी सब्जियां उपलब्ध हों


मुरैना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आंगनबाड़ी महिला संगाेष्ठी काे संबाेधित करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर।

  • इफको के सहयोग से जिलेभर में हुई आंगनबाड़ी महिला संगोष्ठी, बांटे सब्जियों के बीज के 20 हजार पैकेट

हमारे देश में कुपोषण कलंक है। क्योंकि दुनिया की प्रतिस्पर्धा में भारत विभिन्न क्षेत्रों में आगे है, लेेकिन कुपोषण के मामले में भारत की रैंकिंग काफी कमजोर रह जाती है। कुपोषण को पोषण आहार से दूर किया जा सकता है। यह ध्यान रखते हुए कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित करें, ताकि गरीब लोगों को हरी सब्जियां उपलब्ध कराकर कुपोषण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सके। जहां आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन उपलब्ध नहीं है वहां कार्यकर्ता गरीब परिवारों में बीज वितरित करें, ताकि उन्हें मुफ्त में सब्जी उपलब्ध हो सके।

यह बात टॉउन हॉल में आयोजित आंगनबाड़ी महिला संगोष्ठी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कह रहे थे। संगोष्ठी का आयोजन इफको के सहयोग से किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमीन स्तर पर समुदाय के साथ मिलकर सेवाएं दे रहीं हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के स्तर आंगनबाड़ी को केंद्र मानकर पूरे भारत में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियां की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा की पूरी परम्पराओं के टूटने एवं संसाधनों की कमी के चलते महिलाओं के पोषण आहर में कमी आई है। इसी को ध्यान में रखकर महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से पोषण अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्तां
केंद्रीय मंत्री तोमर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे महामारी के इस दौर में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जब लोग घरों से नहीं निकलते थे तब कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मास्क व सैनिटाइज बांटे तथा गरीबों की सहायता की और भूखे लोगों को खाना खिलाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हमेशा समुदाय के बीच रहकर न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचा रहीं हैं, बल्कि लोगों को जागरुक कर महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा दे रहीं हैं।

गांव व किसान की उन्नति‍ होने पर ही देश बन सकेगा आत्मनिर्भर
आंगनबाड़ी महिला संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तथा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह राज्य को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। लेकिन देश व प्रदेश तभी आत्मनिर्भर सकेगा जब किसान व गांव आत्मनिर्भर हो जाएगा। इसके लिए न केवल खेती को समृद्ध बनाना होगा, बल्कि इसके लिए पशु पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे रोजगार के नए अवसर सृजन करने पड़ेेंगे।

15 दिन के अंदर लगाएं सब्जियों के बीज नहीं तो खराब हो जाएंगे
आंगनबाड़ी महिला संगोष्ठी के दौरान कार्यकर्ताओं व ग्रामीण महिलाओं को 20 हजार से अधिक सब्जियों के बीज के पैकेट बांटे गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर यह बीज 15 दिन के अंदर नहीं लगाए गए तो यह खराब हो जाएंगे। इसलिए जिन आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वयं के भवन नहीं है ऐसी कार्यकताएं सब्जियों के बीज गरीब परिवारों के दें, ताकि अपने घर पर सब्जी उगा सकें।



Source link