Seeing CCTV inside the shop, the angry crook broke the camera with an iron rod, ran away with cash in the stool | दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी देख गुस्से में बदमाश ने लोहे की राॅड से तोड़ दिया कैमरा, गल्ले में रखी नकदी ले भागा

Seeing CCTV inside the shop, the angry crook broke the camera with an iron rod, ran away with cash in the stool | दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी देख गुस्से में बदमाश ने लोहे की राॅड से तोड़ दिया कैमरा, गल्ले में रखी नकदी ले भागा


शाजापुर16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घर के बाहर पड़ी बाइक, पानी की मोटर जैसी वारदातों के साथ बदमाशों ने अब घर-मकान और दुकानों में सेंध लगाना शुरू कर दी है। पिछले दिनों महूपुरा क्षेत्र में दीवार तोड़कर भैंस चोरी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी होने के पहले ही एक और वारदात सामने आ गई। इस बार बदमाश चोर ने धोबी चौराहा स्थित एक किराना दुकाना को निशाना बनाया।.

खिड़की तोड़कर अंदर घुसे बदमाश की नजर जैसे ही सीसीटीवी पर पड़ी उसने लोहे की रॉड से कैमरा ही तोड़ दिया। हालांकि इससे ही पहले ही उसकी पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर बदमाश को जल्द पकड़ने का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार रात अज्ञात बदमाश ने धोबी चौराहा स्थित कटारिया किराना स्टोर्स के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और 20 मिनट तक ऊपर नीचे दोनों मंजिलों में खोजबीन करता रहा।

अंत में बदमाश ने किराना दुकान के गल्ले में रखे तीन से चार हजार रुपए निकाल कर गायब हो गया। किराना व्यापारी विजय कटारिया ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो पीछे का दरवाजा खुला था। अंदर घुसते ही गल्ला भी अस्त-व्यस्त दिखा। तुरंत डायल 100 को सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

स्पोर्टमैन जैसा लुक दिखा बदमाश का
दुकान संचालक कटारिया ने बताया कि बदमाश की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस तरह खिड़की तोड़कर बदमाश दुकान के अंदर घुसा उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टिपटॉप रहने का शौकीन है। सिर पर स्पोर्ट कैप और लोअर के साथ जूते भी पहने हुआ था। करीब 20 मिनट इधर उधर घूमने के बाद जैसे ही उसकी नजर सीसीटीवी पर पहुंची, उसने कैमरा भी तोड़ दिया।

बदमाश स्थानीय होने की शंका
कोतवाली थाना टीआई उदय सिंह अलावा ने बताया कि किराना दुकान पर हुई वारदात के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले हैं। इसके आधार पर बदमाश के संबंध में कुछ जानकारी हाथ लगी है। पूर्व में हुई चोरी की वारदात में इसी तरह के हुलिए जैसा बदमाश सामने आया था। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link