Silk and Sair will issue notice to officers of Energy Department, absent from TL meeting, Collector orders | रेशम और साैर ऊर्जा विभाग के अफसरों को जारी होंगे नोटिस, टीएल बैठक से अनुपस्थित, कलेक्टर ने दिए आदेश

Silk and Sair will issue notice to officers of Energy Department, absent from TL meeting, Collector orders | रेशम और साैर ऊर्जा विभाग के अफसरों को जारी होंगे नोटिस, टीएल बैठक से अनुपस्थित, कलेक्टर ने दिए आदेश


होशंगाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टोरेट में सोमवार को समय सीमा की बैठक हुई। इसमेें रेशम और साैर ऊर्जा से जुड़े किसी अफसर के नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। कलेक्टर धनंजय सिंह ने रेशम केंद्र के शरद श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम के बीके व्यास को कारण बताओ नाेटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखाें काे अंतर्विभागीय मुद्दों का समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से निराकरण करने काे कहा है। निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हाेगी। कलेक्टर धनंजय सिंह ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन में नॉट अटैंड की गई शिकायतों में संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसमें जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एडीएम जीपी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link