7 yoga centers to be opened in gas affected areas, to operate on PPP mode; Terms and conditions draft prepared | गैस प्रभावित इलाकों में खुलेंगे 7 योग सेंटर, पीपीपी मोड पर होगा संचालन; नियम एवं शर्तों का ड्राफ्ट तैयार

7 yoga centers to be opened in gas affected areas, to operate on PPP mode; Terms and conditions draft prepared | गैस प्रभावित इलाकों में खुलेंगे 7 योग सेंटर, पीपीपी मोड पर होगा संचालन; नियम एवं शर्तों का ड्राफ्ट तैयार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 7 Yoga Centers To Be Opened In Gas Affected Areas, To Operate On PPP Mode; Terms And Conditions Draft Prepared

भोपाल19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संकेतात्मक फोटो

  • परीक्षण के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग में भेजा

अब गैस प्रभावित क्षेत्रों में सात स्थानों पर योग केंद्र खुलेंगे। इसके संचालन का दायित्व निजी क्षेत्र को पीपीपी मोड पर सौंपा जाएगा। निजी क्षेत्र को इनमें फिटनेस सेंटर भी सशर्त रूप से खोलने का भी अधिकार मिलेगा। इनमें गैस पीड़ितों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह काम स्फूर्ति योजना के तहत होगा।

बताते हैं कि निजी क्षेत्र को पीपीपी मोड पर योगा केंद्र (फिटनेस सेंटर) खोलने के लिए गैस राहत विभाग ने नियम एवं शर्तों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसे परीक्षण के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग में भेजा गया है ताकि वह विधि अनुरुप अपना अभिमत दे सके। उसकी राय मिलने के बाद गैस राहत विभाग जरुरी कार्रवाई शुरू कर देगा। गैस राहत विभाग के अफसरों की मानें तो विभाग का प्रयास है कि गैस त्रासदी की बरसी के समय इन केंद्रों को शुरू करा दिया जाए।



Source link