भोपाल17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मानवाधिकार आयोग ने जांच रिपोर्ट नहीं भेजने पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और आयुक्त जयश्री कियावत को समन जारी किया है। आयोग ने दो मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी थी।
इसके लिए आयोग ने चार बार रिमाइंडर जारी किया, लेकिन दोनों ने न जांच रिपोर्ट भेजी और न ही कोई प्रतिनिधि। इससे नाराज अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने दोनों अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के लिए समय निर्धारित किया है।