सारंगपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गांव में 27 लाख 71 हजार से बनी गोशाला बने लगभग 3 माह हो गए हैं। बावजूद गोशाला शासन द्वारा अभी तक प्रारंभ नहीं की गई। इसको देखते हुए ग्रामवासियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि गोशाला के आसपास शासकीय भूमि को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके बाद सभी के सहयोग से गोशाला में गायों को रखा जाएगा। ग्रामीणों ने भूसा आदि की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया। बैठक में सरपंच दौलत सिंह मालवीय, पूर्व मंडी अध्यक्ष चंदर सिंह मेवाड़ा, जनपद सदस्य शिशुपाल मेवाड़ा, कुमेर सिंह मेवाड़ा, सचिव बीएल देवड़ा, गोपाल सिंह मेवाड़ा, उपसरपंच नारायण सिंह पंडाजी, भाजपा नगर अध्यक्ष देवी सिंह मंडलोई आदि मौजूद थे।