सिवनीमालवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनीमालवा। किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपते हुए।
- हरदा होशंगाबाद, हाईवे और बायपास रोड की मरम्मत की मांग
किसान कांग्रेस द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर होशंगाबाद के नाम का अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया। किसान कांग्रेस ने मांग की हरदा-होशंगाबाद रोड और सिवनीमालवा के बायपास रोड की हालत अत्यधिक खराब है। खराब रोड के कारण किसान अपनी फसल ट्रॉलियों द्वारा नहीं ला पाते हैं, इसलिए इन रोड़ों की रिपेयरिंग तत्काल प्रभाव से कराई जाए।
किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने बताया की हरदा-होशंगाबाद नेशनल हाईवे एवं बायपास रोड पर सड़कों की हालत बद से बदतर है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। परंतु शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सड़कों के सुधार के लिए किसान कांग्रेस चेतावनी देती है अगर एक दिवस में सिवनीमालवा बायपास एवं हरदा होशंगाबाद रोड की रिपेयरिंग कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो किसान कांग्रेस 2 अक्टूबर को अपने कार्यकर्ताओं के साथ गड्ढों में पौधरोपण के साथ मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री की फोटो वाली तख्तियां लगाई जाएंगी।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश बैरगी, किसान कांग्रेस जिला सचिव सावन यादव, युवा कांग्रेस नेता आशुतोष रघुवंशी, नीलेश असवारे, प्रशांत गोस्वामी, पूर्व जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रामबाबू बैरागी, रूपेश दोगने, गौरव यादव, विजय प्रजापति, कन्हैया सुनानिया, आकाश खरे, अनिकेत दवे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।