Jewel found near the wife of the crook | बदमाश की पत्नी के पास मिले जेवर; नरवर में दो सप्ताह पहले हुई थी लूट, दो आरोपी दबोचे, दो अभी फरार

Jewel found near the wife of the crook | बदमाश की पत्नी के पास मिले जेवर; नरवर में दो सप्ताह पहले हुई थी लूट, दो आरोपी दबोचे, दो अभी फरार


शिवपुरी13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नरवर कस्बे में दो सप्ताह पहले हुई लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। चार बदमाशों ने नगदी और जेवर लूटे थे, उसमें एक बदमाश ने जेवर अपनी पत्नी को दे दिए थे। पुलिस ने नगदी व जेवर बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अभी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार मोनू झा (18) पुत्र नवलकिशोर उर्फ नारायण झा निवासी श्मशान घाट के पास नरवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 सितंबर की रात 1 बजे सो रहे थे। हमारे संग कमरे में किराए से रहने वाला पवन बघेल उठाकर गैलरी में गया तो जोर से चिल्लाने की आवाज आई। एक अज्ञात व्यक्ति ने पवन में चांटा मारा और पीठ पर डंडे से हमला किया। चिल्लाने पर मैं व पिता पहुंचे तो अंधेरे में खड़े दो और अज्ञात व्यक्ति आए, जिसमें से एक ने मेरे पिता के सिर में लाठी मारी।

पिता ने पकड़ने की कोशिश की तो तीनों बदमाशों ने लाठी व सब्बल से मारपीट की और घसीटकर हमारी तिजोरी के पास ले गए। चाबी मांगने पर मैने कहा कि पता नहीं है। इसके बाद बदमाशों ने तिजोरी तोड़ दी, उसमें रखे 70 हजार नगद, चांदी की पायल, करधौनी लूटकर ले गए। नरवर थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही ओमप्रकाश परिहार और मनोज परिहार को पकड़कर पूछताछ की।

मास्टर माइंड ओमप्रकाश परिहार निवासी ग्राम खैरा ने अपने साथी मनोज परिहार व मंटोली राजपूत निवासी ग्राम खैरा और सुग्रीव चौहान निवासी ग्राम खजुरियाई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर के साथ लूट की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी से करधौनी व पायलें बरामद कर ली हैं। लूटे 70 हजार नगद में से 67 हजार बरामद हुए हैं। आरोपी सुग्रीव चौहान व मंटोली राजपूत फरार हैं।



Source link