- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Sheour
- Sheopur District Gets First Place In Caries Eradication, Information Given In Virtual Video Conferencing Of Health Mission
श्योपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को टीबी के मरीजों को ढूंढने और उनकी जांच कर इलाज शुरू कराने में श्योपुर जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ हैबुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी छवि भारद्वाज और राज्य क्षय अधिकारी वर्षा राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों की वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जिसमें समीक्षा के दौरान टीबी के मरीजों को खोजने, टीबी मरीजों की एचआई व्ही, शुगर की जांच करने, मरीजों का शीघ्र उपचार
प्रारंभ करने, मरीजों को निक्षय पोषण योजना की राशि वितरण करने, खोजे गए एमडीआर मरीजों की शत प्रतिशत दवा प्रारंभ करने, टीबी मरीजों के परिवार में रह रहे 6 वर्ष से छोटे बच्चों को टीबी की प्रोफायलेक्सिस दवा खिलाने में जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।