- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Shivpuri
- Strike Continued On 6th Day Of Mandi Employees, Sundarakand Was Organized On Second Day And Lodged A Protest And Prayed For The Government’s Goodwill
शिवपुरी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नए कृषि बिल, मंडी अधिनियम संशोधन और मॉडल एक्ट के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर लगातार छठवें दिन कृषि मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। इसमें प्रदर्शन के दौरान मंडी परिसर में ही सुंदरकांड का आयोजन दूसरे दिन भी किया गया और विरोध दर्ज कर सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की । इस दौरान मंडी में किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं हुआ। मंडी अधिकारी- कर्मचारियों ने मंडी के बाहर ही धरना प्रदर्शन करते हुए मॉडल एक्ट, मंडी अधिनियम को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखा। बुधवार को छठवें दिन कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी हड़ताल जारी रही। जिसमें संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल एकता संघ के प्रदेश सचिव एसएम जायसवाल ने बताया की 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने और आंदोलन के संबंध में निराकरण न होने से सुंदरकांड किया। इस अनिश्तिकालीन हड़ताल में भूपेश तिवारी जिलाध्यक्ष संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला शिवपुरी, मंडी सचिव आर पी सिंह, श्रीमन जायसवाल, ललित चौधरी, शशिकांत महाजन, हजारीलाल सेन, शिवशंकर शर्मा, रामदास लोहिया, जूली रघुवंशी, जामबती बाई पाल आदि शामिल रहे।