The state’s first open air drive in theater will begin in the city before Dussehra; 80 to 100 cars can be parked at a time | दशहरे से पहले शहर में शुरू होगा प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर; एक समय में खड़ी हो सकेंगी 80 से 100 कारें

The state’s first open air drive in theater will begin in the city before Dussehra; 80 to 100 cars can be parked at a time | दशहरे से पहले शहर में शुरू होगा प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर; एक समय में खड़ी हो सकेंगी 80 से 100 कारें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The State’s First Open Air Drive In Theater Will Begin In The City Before Dussehra; 80 To 100 Cars Can Be Parked At A Time

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संकेतात्मक फोटो

  • 80 हजार वर्गफीट क्षेत्र में तैयार होने वाले इस थिएटर में एक साथ खड़ी हो सकेंगी 80 से 100 कारें

शहर में जल्द ही लोगों को ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। पर्यटन विभाग प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर (कार में बैठकर फिल्म देखना) शुरू करने जा रहा है, जो श्यामला हिल्स स्थित होटल लेकव्यू रेसिडेंसी में होगा। निगम अफसरों के मुताबिक थिएटर दशहरे से पहले शुरू हो जाएगा।

30X70 की स्क्रीन और हाईटेक साउंड लगेगा
होटल लेक व्यू रेसिडेंसी परिसर के 80 हजार वर्ग फीट एरिया में थिएटर का संचालन होगा। 30X70 की स्क्रीन और कार के नजदीक हाईटेक साउंड के साथ रेडियो फ्रिक्वेंसी, हेडफोन या फिर स्पीकर इंस्टॉल किए जाएंगे, ताकि लोग बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ फिल्म का आनंद ले सकें।

बुकिंग एप से होगी
शो की बुकिंग एप के जरिए करना होगी। एक शो की कीमत 200 से 300 रुपए होगी। एक समय में यहां 80 से 100 कारें खड़ी होंगी। कार में 3-4 लोग ही बैठ सकेंगे।

स्पेशल स्क्रीनिंग भी
ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग भी करा सकेंगे। इसके लिए लगभग 40 से 50 लोगों के ग्रुप शो के संचालन के लिए अलग से बुकिंग कराना होगी।

पीपीपी मोड : पर्यटन निगम के एमडी एस. विश्वनाथन ने बताया कि थिएटर का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। टेंडर जारी हो गए हैं।



Source link