शिवपुरी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। चूंकि इस समय कोविड-19 का दौर है। सभी को विशेष सतर्कता रखनी है और आचार संहिता का पालन कर नियमों का उल्लंघन नहीं करना है। यह बात कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन की गाइड लाइन की जानकारी देते हुए सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारियों से कही। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रचार प्रसार के लिए सभा आदि आयोजित की जाती हैं उसकी सूचना देने के साथ, सभा में
अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों इसका ध्यान रखने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच पी वर्मा, एसडीएम अरविंद बाजपेई भी उपस्थित थे। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में भाजपा से हरवीर सिंह रघुवंशी और कांग्रेस से राजेश बिहारी पाठक उपस्थित थे