बल्देवगढ़21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना कुड़ीला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोबिया खिरक में एक 28 वर्षीय युवक ने अपने खेत पर फंदा लगा लिया। कुड़ीला थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि ग्राम महोबिया खिरक निवासी कमलेश पिता छक्की लोधी उम्र 28 वर्ष ने बुधवार को अपने खेत पर फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमलेश शराब पीने का आदी था। बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब वह अपने खेत पर गया और वहीं फंदा लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए खरगापुर भेजा, लेकिन मृतक युवक का पीएम बुधवार को नहीं हो पाया। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।