- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Expiry Date Slip Was Not Available In Sweets Shops, Officers Did Not Even Check, Shopkeepers Did Not Show Any Interest
होशंगाबाद9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पिपरिया में मिठाई दुकानें खुलीं, दुकानदार बोले- नियम की जानकारी नहीं
एक अक्टूबर से बाजार में मिलने वाली खुली मिठाई के साथ उनके एक्सपायरी होने की जानकारी दिए जाने के निर्देश होने के बाद भी यहां दुकानदारों के द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई। शहर की लगभग आधा दर्जन दुकानों पर जाकर देखा गया किसी भी दुकानदार ने खुली मिठाई पर ऐसी कोई जानकारी नहीं लगाई थी। बात करने पर दुकानदारों ने अलग-अलग बहाने बनाए।
शहर के पचमढ़ी रोड क्षेत्र में एक मिठाई दुकान के मालिक शंकर जैन ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि खुली मिठाई पर एक्सपायरी डेट संबंधी कोई जानकारी लगाई जाना है। इनके अलावा शहर के मंगलवारा बाजार, इतवारा बाजार, शोभापुर रोड, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में भी जाकर देखा गया और पाया कि किसी भी दुकान पर खुली मिठाई के एक्सपायरी होने की कोई जानकारी नहीं लगाई गई है। वहीं प्रशासनिक स्तर से भी किसी भी दुकान पर जांच नहीं की गई। इस बारे में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक को मोबाइल पर कॉल लगाया गया पर रिसीव नहीं किया गया।