भिंड19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
अक्टूबर महीना कोरोना के मामले में शुभ संकेत लेकर आया है। महीने के पहले दिन मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 45 पुराने मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 136 से घटकर 95 हो गई है।
सितंबर महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक काफी तेजी से बढ़ी थी। पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमण के 334 कोरोना मरीज मिले। हालांकि अक्टूबर महीने के पहले दिन कोरोना संक्रमण के चार मरीज सामने आए, जिसमें दो ऑफिसर कॉलोनी और गिर्जुरा मेहगांव व हेतमपुरा अटेर का एक-एक मरीज है।
इसके अलावा पुराने 45 मरीज स्वस्थ्य हो गए, जिसमें कि वार्ड क्रमांक 35 सरस्वती नगर के 8, जोशी नगर का 1, वार्ड 13 सदर बाजार के 9, वार्ड 14 हाउसिंग कॉलोनी के 2, वार्ड 16 झांसी मौहल्ला का 1, वार्ड 5 बंगला बाजार का एक, वार्ड क्रमांक 10 पार्क मौहल्ला के 6, वार्ड 31 सुभाष नगर का एक के अलावा शास्त्री कॉलोनी बी ब्लॉक, वार्ड 38 अटेर रोड, वार्ड 25 चतुर्वेदी नगर का एक-एक मरीज स्वथ्य हो गए हैं।