Important to find even small information crime, who played this responsibility for years, he retired today: SP | छोटी सी भी सूचना अपराध खोजने में अहम, जिन्होंने वर्षों तक यह जिम्मेदारी निभाई आज वह सेवानिवृत: एसपी

Important to find even small information crime, who played this responsibility for years, he retired today: SP | छोटी सी भी सूचना अपराध खोजने में अहम, जिन्होंने वर्षों तक यह जिम्मेदारी निभाई आज वह सेवानिवृत: एसपी


शिवपुरी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को शॉल श्रीफल देकर किया सम्मानित

छोटी सी छोटी सूचना अपराध खोजने में अहम होती है। जिन्होंने वर्षों तक पुलिस विभाग में रहकर यह जिम्मेदारी निभाई आज ऐसे जिम्मेदार पुलिसकर्मी अपने सेवा दायित्व को पूर्ण कर रहे हैं। नए लोगों को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए और सीखना चाहिए कि पुलिसिंग कैसे की जाती है। यह बात जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रुम में पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। इस दौरान सेवा निवृत अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को शॉल, श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।

18वीं वाहिनी से सेवानिवृत इन पुलिस कर्मियों का किया सम्मान : इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा 18 वीं वाहिनी शिवपुरी से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में सउनि हरीप्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक गुरु प्रसाद गर्ग , प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक भगवान सिंह और आरक्षक मीन बहादुर को पुलिस विभाग में अपनी बेहतर सेवाएं देने पर बधाई संदेश देकर शॉल, श्रीफल देकर विदाई सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान प्रभारी कमांडेंट 18वीं वाहिनी राजेश सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट जे पी नगर, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव और अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।



Source link