इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर दो डंपर खड़े थे, एक को आरोपी ले भागा था।
- तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का मामला, नायता मुंडला की आदिनाथ कॉलोनी में खड़ा था डंपर
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा, दो डंपर घटना स्थल पर खड़े थे
नेमावर बायपास के समीप नायता मुंडला की आदिनाथ कॉलोनी में खड़े एक डंपर को चोरी कर ले जाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना वाली रात से ही घर नहीं आया था। वह जंगल में ही समय बिता रहा था। पुलिस ने उसे सिमरोल क्षेत्र से गिरफ्तार कर डंपर को बरामद किया। आरोपी ने डंपर को जंगल में कचरे के ढेर और पेड़ों की आड़ में छिपा दिया था।

पुलिस ने आरोपी को सिमरोल क्षेत्र से गिरफ्तार कर डंपर को बरामद किया।
तेजाजी नगर टीआई आरएनएस भदौरिया के अनुसार यह वारदात 28-29 सितंबर की दरमियानी रात हुई है। प्रकाश पिता छीतू कुशवाह निवासी 35, इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी ने डंपर चोरी होने का केस दर्ज करवाया है। उसने बताया था कि आदिनाथ स्टेट कॉलोनी गेट के पास बायपास रोड से उनका एक डंपर क्रमांक एमपी -09/जीई- 4102 चोरी हो गया है। उनके दो डंपर घटना स्थल पर खड़े थे। उनके ड्राइवर रोज इसी जगह डंपर खड़े करते हैं। रात को एक आरोपी आया और देर तक डंपर के आसपास ही घूमता रहा। फिर मौका मिलते ही एक डंपर स्टार्ट कर ले भागा। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई।
जांच में पुलिस को सूत्रों से पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा संदिग्ध अनिल भील निवासी मूसाखेड़ी हो सकता है, जो ट्रक-डंपर भी चलाता है। इस पर पुलिस ने अनिल के बारे में डिटेल निकाली तो पता चला कि वह घटना वाली रात से गायब है। इस पर एक टीम को उसे खोजने में लगा दिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने अनिल को सिमरोल क्षेत्र से गिरफ्तार कर डंपर को बरामद किया। आरोपी ने डंपर को जंगल में कचरे के ढेर और पेड़ों की आड़ में छिपा दिया था।