Relief found the same corona infected on the second day as well | दूसरे दिन भी राहत एक ही कोरोना संक्रमित मिला

Relief found the same corona infected on the second day as well | दूसरे दिन भी राहत एक ही कोरोना संक्रमित मिला


डबरा15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दो दिन से डबरा अंचल में निकलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को जहां अंचल में एक भी संक्रमित नहीं निकला था, वहीं गुरुवार को एक ही युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित निकली।

मंगलवार को अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 549 हो गई थी। बुधवार को एक भी संक्रमित नहीं निकला। वहीं गुरुवार को आई कोविड रिर्पोट में छोटी अकबई में रहने वाले युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित निकली। इन संक्रमित को मिलाकर अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 पहुंच गई। वहीं भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बिना मास्क लगाए निकल रहे 100 लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया।



Source link