डबरा16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डबरा-भितरवार रोड पर ग्राम लोहगढ़ की पहाड़ी के पास गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे एक युवक की बाइक में रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की आंबेडकर कालोनी निवासी मनवेंद्र सिंह (25) पुत्र केदार सिंह गुरुवार को सुबह के समय किसी काम से भितरवार गया था। दोपहर करीब तीन बजे वह बाइक से अपने घर लौटकर आ रहा था। तभी डबरा भितरवार रोड पर ग्राम लोहगढ़ की पहाड़ी के पास डबरा की ओर से रेत भरकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार उपरांत उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया।