9 people arrested for gambling from Udaipur forest, cash worth 42 thousand seized | उदयपुर के जंगल से जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, 42 हजार की नकदी जब्त

9 people arrested for gambling from Udaipur forest, cash worth 42 thousand seized | उदयपुर के जंगल से जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, 42 हजार की नकदी जब्त


टीकमगढ़11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और 6 मोटरसाइकिलें जब्त की

लिधौरा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर उदयपुर के जंगल में छापा मार कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने 9 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि ग्राम उदयपुर के जंगल में जुआ की सूचना मिली थी, जंगल में जुआ खेलते हुए रोहित निवासी ग्राम मुंडारा जिला निवाड़ी, अकरम खान निवासी रानीपुर उत्तर प्रदेश, मोहित यादव ग्राम मुंडारा निवाड़ी, देवेंद्र यादव निवासी गोवा पूर्वी पृथ्वीपुर, संजीव अहिरवार निवासी लिधौरा, इकबाल खान निवासी रानीपुर उत्तर प्रदेश, अनिरुद्ध सिंह ठाकुर निवासी लारोन कटेरा, अरविंद सिंह बुंदेला निवासी कटेरा, पप्पू राय निवासी कटेरा को ताश के 52 पत्तों पर रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाते पकड़ा है। जिनके कब्जे से 42 हजार दो सौ रुपए जब्त किए गए। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और 6 बाइक भी की गई। आरोपियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।



Source link