Congress District President, who did not celebrate Madhavrao’s death anniversary, did 3 programs in a single day | माधवराव की पुण्यतिथि न मनाने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एक ही दिन में किए 3 कार्यक्रम

Congress District President, who did not celebrate Madhavrao’s death anniversary, did 3 programs in a single day | माधवराव की पुण्यतिथि न मनाने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एक ही दिन में किए 3 कार्यक्रम


श्योपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल डिस्टेंस के बिना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

  • राहुलगांधी से हाथरस में हुई धक्कामुक्की और कृषि अध्यादेश के विरोध में किया प्रदर्शन, बापू की जयंती भी मनाई

कांग्रेस की गुटबाजी अक्सर खुलकर सामने आ जाती है। स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर आयोजन न करने को लेकर प्रदेश में हालात ठीक न होने और कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने का तर्क देने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने शुक्रवार को एक ही दिन में तीन-तीन आयोजन भीड़ के साथ कर डाले। इसमें न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही मास्क का।

इस पर कांग्रेस के ही प्रदेश सचिव चौधरी गिर्राज सिंह ने फिर कहा कि अब क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य कांग्रेसी कोरोना का टीका लगाकर गए। शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान के साथ कई कांग्रेसियों ने पहले तो गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधी जयंती मनाई।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के पीड़ित परिवार से मिलने जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से यूपी पुलिस के द्वारा की गई धक्कामुक्की को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ कांग्रेसियों ने केंद्र के कृषि अध्यादेश को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पीसीसी सचिव योगेश जाट, प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद मुजफ्फर सिद्दीकी, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, अंशु शुक्ला, सुमेरचंद्र बैरवा, मांगीलाल सुमन, पूर्व जिपं सदस्य जुगराज मीणा, लक्ष्मी शिवहरे, लोकेंद्र जाट, शरीफ, कमल शर्मा, राहुल राजपूत, कैलाश गर्ग, अनवर बालापुरी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस पीसीसी सचिव के आरोपों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

भाजपा ने भी उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां…

गांधी जयंती के बहाने कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाया, भीड़ के बीच मास्क भी हटा लिए भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी पार्क पर गांधी जयंती मनाई। गांधी जयंती के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता का जन्मदिन भी मनाया गया लेकिन दोनों ही कार्यक्रमों में भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कतई नही किया।

यहां तक की कई कार्यकर्ताओं ने तो मास्क भी हटा दिए। ऐसे में कोरोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी वाली सत्ताधारी पार्टी ही नियमों को आमजन के सामने उड़ाती नजर आई। इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, बिहारी सिंह सोलंकी, रामलखन नापाखेड़ली, महेश राठौर, जुगनू सिकरवार, शशांक भूषण, दिनेश राज दुबोलिया, कौशल गुप्ता, लखन जाट, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही चल रही खींचतान
कांग्रेस के द्वारा जब से अतुल चौहान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तभी से कांग्रेस में आपसी खींचतान चल रही है। इसके पहले भी कई नेता अतुल चौहान के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। वर्तमान में जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम में विधायक भागीदारी नही करते तो विधायक के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भागीदारी करने से बचते नजर आते हैं। कांग्रेस में चल रही यह आपसी खींचतान वर्तमान में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे लेकर कई नेता अपनी सफाई भी देते नजर आ रहे है।

अब क्या टीका लगाकर गए… सिर्फ स्वार्थ की राजनीति है
पहले तो स्व. माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि मनाने पर कह रहे थे हालात ठीक नही है कोरोना है। अब क्या हुआ। क्या वह कोरोना संक्रमण के बचाव का टीका लगाकर गए थे जो तीन-तीन आयोजन इतनी भीड़ के साथ कर लिए। यह सिर्फ स्वार्थ की राजनीति है।
चौधरी गिर्राज सिंह, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

गांधी जयंती मनाने के बाद में पार्टी कार्यकर्ता के जन्मदिन पर बिना सोशल डिस्टेंस के केक काटते भाजपाई।



Source link