बल्देवगढ़19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर में सफाई कर्मियों की 1 दिन की हड़ताल के चलते नगर के वार्ड व मोहल्लों में कचरे के ढेर लग गए। उप्र के हाथरस जिले के चंदला थाना अंतर्गत मनीषा वाल्मिकी के साथ हुई घटना के विरोध को लेकर नगर के सफाई कर्मियों द्वारा 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी। जिससे नगर में जगह-जगह कचरे का ढेर लग गए। वहीं विश्व मानवता सेवा संघ की बैनर तले वाल्मिकी समाज व दलित समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम मुख्य नगर परिषद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि देश में जातिगत भावना को लेकर लगातार दलित वर्ग की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं।
घटना के बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा लंबे समय तक आरोपियों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिससे आरोपियों को बचाया जा सके। विश्व मानवता सेवा संघ द्वारा सभी आरोपियों को शीघ्र दंडित करने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का आदेश व दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हैं।