Scholarship rate of hostels of Scheduled Castes increased | अजजा वर्ग के छात्रावासों की शिष्यवृत्ति दर बढ़ी

Scholarship rate of hostels of Scheduled Castes increased | अजजा वर्ग के छात्रावासों की शिष्यवृत्ति दर बढ़ी


डबरा17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आदिम-जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर में वृद्धि की है। वर्ष 2020-21 में बालकों की शिष्यवृत्ति 1300 रुपये और बालिकाओं के लिए 1340 रुपए प्रतिमाह की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है।

अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रम में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर प्रत्येक वर्ष मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्धारित की जाती है। इस वर्ष बढ़ी हुई शिष्यवृत्ति की दर एक जुलाई, 2020 से प्रभावशील होगी।



Source link