खंडवा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बड़वानी से खंडवा के ताल्याधड़ में जंगल काटने आए आदिवासियों को वन विभाग की टीम व पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 2 लाख रुपए भी बरामद, पूछताछ जारी
- डिप्टी रेंजर को दी धमकी- दो दिन रुक जाओ कब्जा कैसे करते हैं ये हम बताएंगे
जंगल में कब्जा करने बड़वानी से आए 90 आदिवासियों को तीर-गोफन व हथियारों के साथ वन विभाग व पुलिस टीम ने जंगल में घुसने से पहले ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से भोजन-पानी, हथियार सहित दो लाख रुपए बरामद किए। खालवा वन क्षेत्र की सरमेश्वर बीट में डिप्टी रेंजर शांतिलाल चौहान, नाकेदार अभिषेक आर्य व देवेंद्र सोलंकी गुरुवार अपनी बीट में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रमेश पिता सुरसिंह, फेदा व अन्य साथियों को रोककर पूछताछ की। जिससे नाराज होकर रमेश व फेदा ने वनकर्मियों को धमकी दी कि जंगल पर कब्जा कैसे होता है, दो दिन बाद तुम्हें बताएंगे। अभी हमारे रास्ते से हट जाओ। डिप्टी रेंजर ने कहा- क्या बताओगे, अभी बता दो। इतना कहकर वनकर्मी और आदिवासी अपने-अपने रास्ते निकल गए। आदिवासियों की धमकी को डिप्टी रेंजर ने गंभीरता से लेते हुए यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वन विभाग को जानकारी मिली कि बड़वानी से दो वाहन भरकर शुक्रवार-शनिवार की देर रात जंगल पर कब्जा करने वाले हैं। बड़वानी से दो वाहन भरकर निकलते ही मुखबिर ने वन विभाग टीम को सूचना दी। शुक्रवार शाम से समरेश्वर-हंडिया मार्ग पर पुलिस बल व वन विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ तैनात हो गई।
आरोपियों से ऐसे जब्त की सामग्री
शनिवार तड़के 4 बजे तूफान वाहन में कुछ संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर पूछताछ की। ड्राइवर ने कहा मजदूरी के लिए खालवा जा रहे हैं। वाहन की तलाशी लेने पर हथियार व राशन मिला। पीछे आयशर आ रहा था। जिसे खंडवा में पकड़ा। दोनों वाहनों में 90 आदिवासियों को पकड़कर हिरासत में लिया। सभी आरोपियों को खालवा थाने में रखा है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। तूफान वाहन क्रमांक एमपी-46 पीए 5035 व आयशर, वाहन क्रमांक एमपी-45 जी-0560 से 70 कुल्हाड़ी, 25 धनुष, 124 तीर, 10 गोफन, 50 से अधिक दरांती, 27 मोबाइल, 1.75 लाख रुपए नकद तथा नवाड़ बनाने के दौरान खाने-पीने का राशन जब्त किया है।