जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- नहीं मिली स्कूटी, पति सेना में पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी
मझगंवा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम अतरपुरा में रहने वाली 32 वर्षीय शिक्षिका सुबह साढ़े 9 बजे के करीब अपने तीन वर्षीय बेटे को अपने साथ लेकर स्कूटी से नेगई स्थित शासकीय स्कूल के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब पौने दो बजे सिंगुली पुलिया के पास नहर में एक महिला की बहती हुई लाश बरामद हुई जिसकी पहचान शासकीय स्कूल की शिक्षिका सैन्य कर्मी की पत्नी के रूप में की गयी। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। उधर शिक्षिका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार मझगंवा वार्ड नं. 1 निवासी सोनेलाल हल्दकार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा धर्मेंद्र हल्दकार सेना में नौकरी करता है। उसका विवाह वर्ष 2013 में ज्योति उर्फ ज्योत्सना हल्दकार के साथ हुआ था। बहू ज्योति नेगई स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ाती है।
सुबह साढ़े 9 बजे वह अपनी स्कूटी से अपने 3 वर्षीय बेटे पार्थ को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुई थी। बहू की लाश मिलने की सूचना पर सास-ससुर घटनास्थल पर पहुँचे और मृतका की पहचान अपनी बहू के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच में हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। महिला नहर में कैसे पहुँची और उसका बेटा कहाँ है इसकी जाँच की जा रही है।
स्कूटी का सुराग नहीं
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि शिक्षिका रोजाना की तरह अपने बेटे को स्कूल लेकर जाती थी और सुबह भी वह अपने बेटे को लेकर निकली थी। पहले उसका मोबाइल गायब होने की जानकारी लगी थी लेकिन पूछताछ के दौरान ससुर ने बताया कि उनकी बहू मोबाइल घर पर ही भूल गयी थी जिसे पुलिस ने जाँच के लिए जब्त किया है। जानकारी लगने पर पुलिस बच्चे व स्कूटी की तलाश गोताखोरों की मदद से करा रही है।
मायके पक्ष ने लगाए आरोप
सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर मृतका ज्योति के मायके पक्ष के लोग ग्राम सिलौड़ी से घटनास्थल पर पहुँचे। जाँच के दौरान उन्होंने बयान दर्ज कराते हुए ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।