Anrich Nortje says Delhi Capitals is all set to take over bangalore | इस स्टार खिलाड़ी का दावा, बैंगलोर को हराने के लिए दिल्ली है तैयार

Anrich Nortje says Delhi Capitals is all set to take over bangalore | इस स्टार खिलाड़ी का दावा, बैंगलोर को हराने के लिए दिल्ली है तैयार


दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बड़े स्टार खिलाड़ियों से मिलने वाली चुनौती से अविचलित दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने कहा कि उनकी टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है.

दिल्ली की टीम सोमवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी जिसने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से शिकस्त दी थी. नॉर्टजे ने कहा कि जीत हासिल करने के लिए बेसिक्स पर बने रहने और रणनीति के मुताबिक खेलना अहम है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ खेले गए 23 मुकाबलों में से सिर्फ 8 मैचों में ही जीत हासिल की है. उसका बल्लेबाजी क्रम फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युवा देवदत्त पडीक्कल की मौजूदगी से काफी मजबूत है.

नॉर्टजे ने कहा, ‘यह अच्छी चुनौती होगी. उनका बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है और इसमें काफी बड़े नाम भी शामिल हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम भी काफी अच्छी है और खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर रहे हैं’.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपने कौशल के मुताबिक खेलें और वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा हम कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा मैच होने वाला है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उन पर भारी पड़ सकते हैं’.

नोर्जे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में हुए मैच में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे 228 रन के लक्ष्य का बचाव करने के दौरान इस तेज गेंदबाज ने 19वां ओवर फेंका. इससे पहले इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने छक्के जड़कर कोलकाता की टीम को मैच में वापसी करा दी थी लेकिन नॉर्टजे ने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की.

उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम जीत हासिल कर सके. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. शायद एक या दो ओवर, उन्होंने हम पर काफी रन जोड़े. लेकिन मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर हमारी योजना अच्छी थी और सभी इसी के अनुसार खेले, इसलिए खिलाड़ियों ने अच्छा किया’.

(इनपुट-भाषा)





Source link