मुरैना12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दो भाइयों ने छह साल पहले धन दोगुना करने के नाम पर की थी धोखाधड़ी
शहर के लोगों से छह साल में धन दोगुना करने के नाम पर उनके लाखों रुपए हड़पने के आरोपी कुलदीप भास्कर को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दत्तपुरा सब्जी मंडी से लोडेड कट्टे समेत गिरफ्तार किया है। इस आरोपी के खिलाफ 19 फरवरी को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर 12 बजे टीआई कोतवाली अजय चानना काे सूचना मिली कि जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी कुलदीप पुत्र रामस्वरूप भास्कर निवासी गणेशपुरा, नेहरू पार्क के पास खड़ा है।
प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण शर्मा व आरक्षक योगेंद्र सिंह व रवींद्र सिंह अाराेपी कुलदीप को पकड़ने पार्क पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर आरोपी युवक वहां से भागा और दत्तपुरा सब्जी मंडी जा पहुंचा। वह नाला पार करता उससे पहले से पुलिस से उसे लोडेड कट्टे समेत दबोच लिया।
दोनों भाइयों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
शहर के गणेशपुरा की जफर गली में रहने वाले रामसिंह पुत्र महीलाल ने 19 फरवरी को कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई कि जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी राजेश भास्कर व कुलदीप भास्कर ने उन्हें 6 साल में धन दोगुना करने का लालच देकर उनसे 30 हजार,20 हजार व 99 हजार 900 रुपए जमा कराए लेकिन 6 साल बाद जमा धन मय ब्याज वापस नहीं किया है। पुलिस को इस मुकदमे में आरोपियों की तलाश थी।