जबलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्रदर्शन के दौरान आरोपियों को फाँसी देने की माँग
उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान हत्यारों को तत्काल फाँसी दिए जाने की माँग की गई। बाल्मीकी समाज- उपनगरीय क्षेत्र रांझी व्हीकल मोड़ से बाल्मीकी समाज द्वारा कैंडल मार्च निकालकर घटना का विरोध किया गया। इस मौके पर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि भी दी गई। कैंडल मार्च में केएल गुहेरिया, मुकेश धौलपुरी, राजू टांक, महेश कटारे, रत्न डागोर, रमेश बोहित और ब्रजेश खरे मौजूद थे। एनएसयूआई- एनएसयूआई ने चुंगी चौकी से कांचघर चौक तक कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की बेटी के हत्यारों को फाँसी दिए जाने की माँग की है। एनएसयूआई ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब माँ और बहनें सुरक्षित नहीं हैं। इस मौके पर सागर शुक्ला, आयुष चौधरी, कपिल भोजक, अमित सोनकर, अन्द्रियास मसीह और चिन्टू ठाकुर मौजूद थे। युवा कांग्रेस- युवा कांग्रेस ने हाथरस की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध किया। इस मौके पर नारे लगाए कि देश की बेटी के हत्यारों को तत्काल फाँसी दी जाए। इस मौके पर अंशुल प्रजापति, राहुल बघेल, शुभम बोहित, पलाश यादव, शिवम सैनी, नीरज दुबे और अमन वर्मा मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फाँसी देने की माँग की गई।