Chana Ghampele’s absconding manager and second son surrender in the afternoon | चना घपले के फरार प्रबंधक और दूसरे बेटे ने दोपहर में किया सरेंडर

Chana Ghampele’s absconding manager and second son surrender in the afternoon | चना घपले के फरार प्रबंधक और दूसरे बेटे ने दोपहर में किया सरेंडर


हरदा10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • गुरुवार रात सरेंडर कर चुका है आराेपी का छाेटा बेटा राेहित बघेल

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में चाैकड़ी सोसाइटी में हुए ढाई लाख रुपए के घपले के मुख्य अाराेपी समिति प्रबंधक दिनेश बघेल और उसके छाेटे बेटे सुमित उर्फ गब्बर ने भी शनिवार काे दाेपहर 1 बजे गांव व कुछ रिश्तेदारों के साथ छीपाबड़ थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस उन्हें रविवार काे काेर्ट में पेश कर रिमांड पर मांगेगी। गुरुवार रात 8 बजे सरेंडर कर चुके राेहित उर्फ बंटी काे शनिवार काे काेर्ट में पेश किया। जहां से उससे और पूछताछ के लिए 7 दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया गया। चना खरीदी किए बगैर फर्जी बिल बनाने के मामले में तीनाें के खिलाफ छीपाबड़ थाने में 27 जून काे केस दर्ज हुआ था। सुनियोजित तरीके से पहले राेहित फिर दाे अन्य ने सरेंडर किया। सूत्राें के अनुसार चना खरीदी किए बिना 38 किसानों काे 54 लाख 47 हजार रुपए का भुगतान करने के फरार मुख्य आराेपी समिति प्रबंधक दिनेश पिता जगन्नाथ बघेल ने छाेटे बेटे सुमित उर्फ गब्बर के साथ सुनियोजित तरीके से शनिवार दाेपहर करीब 1 बजे थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

वे दाेनाें गांव के कुछ लाेगाें व रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचे थे। अब पुलिस दिनेश व सुमित काे रविवार काे काेर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। पुलिस का कहना है कि अभी एक आराेपी राेहित की रिमांड मिली है। दिनेश व सुमित की रिमांड मांगकर तीनाें से एक साथ पूछताछ करेंगे। सूत्रों की मानें ताे शुक्रवार काे राेहित ने कुछ ऐसे लाेगाें के नाम पुलिस काे बताएं हैं, जिन्होंने दबाव डालकर फर्जी बिल बनवाए थे, जबकि उन्होंने चना बेचा ही नहीं।

पुलिस ने फिर किया गिरफ्तारी का दावा

फरार प्रबंधक दिनेश पिता जगन्नाथ बघेल और उसके छाेटे बेटे सुमित उर्फ गब्बर बघेल ने शनिवार काे गांव के कुछ लाेगाें व रिश्तेदारों के साथ छीपाबड़ थाने में सरेंडर किया। सूत्र बताते हैं कि दिनेश काे करीब से जानने वाले लाेगाें ने पुलिस काे बताया कि वह बीपी व शुगर का मरीज है।

पूछताछ में उससे सख्ती न बरतें। वहीं छीपाबड़ पुलिस ने दावा किया कि राेहित ने पूछताछ में उसके पिता व भाई का ठिकाना बताया था। इस आधार पर उसके माैसा के यहां से सिंगाजी जिला खंडवा से पुलिस ने दाेनाें काे घेराबंदी कर हिरासत में लिया। लेकिन प्रेसनोट में स्थान का जिक्र नहीं है। राेहित उर्फ बंटी कब तक रिमांड पर है यह भी नहीं लिखा। गुरुवार काे राेहित उर्फ बंटी ने भी रात 8 बजे सरेंडर किया था, अपनी पीठ थपथपाने पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार करना बताया था। छाेटे-छाेटे मामलाें में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली पुलिस ने इतने चर्चित मामले में कांफ्रेंस क्याें नहीं की। यह भी चर्चा में है।

तीनाें से घाेटाले के बारे में एक साथ पूछताछ करेंगे
फरार आराेपी दिनेश बघेल व उसके बेटे सुमित काे सिंगाजी जिला खंडवा से पकड़ा है। दाेनाें काे रविवार काे काेर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगेंगे। आराेपी राेहित से पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मिली है। तीनाें से घोटाले के बारे में एक साथ पूछताछ करेंगे।
-ज्ञानू जायसवाल, टीआई, छीपाबड़



Source link