Everyone’s cooperation is necessary in the development of the village: Malinga | ग्राम पंचायत के विकास में सभी का सहयोग जरूरी: मलिंगा

Everyone’s cooperation is necessary in the development of the village: Malinga | ग्राम पंचायत के विकास में सभी का सहयोग जरूरी: मलिंगा


बाड़ी8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का उपखंड की निर्विरोध चुनी गई ग्राम पंचायत सनोरा के सरपंच,उप सरपंच और वार्ड पंचों के साथ ग्राम वासियों ने स्वागत किया और चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मान दिया। सनोरा ग्राम पंचायत के सरपंच रिंकू जाटव ने इस मौके पर सभी ग्रामीणों को बताया की ग्राम पंचायत के लोगो ने सरपंच,उप सरपंच और वार्ड पंचों का जो निर्विरोध निर्वाचन किया है उसके लिए उनके पास उनका आभार जताने के लिए कोई शब्द नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि वे और ग्राम पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि सनोरा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिसमें विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का विशेष सहयोग की आवश्यकता है। विधायक मलिंगा ने कहा कि यदि सनोरा की तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी निर्विरोध निर्वाचन होता तो ना केवल सरकार का निर्वाचन के कार्य पर होने वाला खर्च बचता बल्कि ग्राम पंचायत कि लोगों को भी उनके ही चयनित जनप्रतिनिधि मिलते,सनोरा का यह कार्य पूरे जिले में चर्चा का विषय है और सनोरा के विकास के लिए वे कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर ग्राम वासियों ने जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविद सुरेंद्र सिंह परमार के माध्यम से विधायक गिर्राज सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया,कार्यक्रम में गांव के बड़े बुजुर्गों से लेकर युवा और बच्चे मौजूद रहे,इस दौरान रमेश पंडित,विद्या राम शास्त्री,सीता राम शर्मा,केदार शर्मा,विजय सिंह, देशराज सिंह, उमेश सिंह, हरिसिंह, राजवीर सिंह, काशीराम, रामचरण जाटव, सज्जन सिंह, रमजानी खान, गजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार सहित गांव के लोग मौजूद रहे।



Source link