IPL cricket wager caught from Sindhi camp, diary accounts of more than 6 lakh rupees | सिंधी कैंप से पकड़ा गया आईपीएल क्रिकेट सटाेरिया, डायरी में 6 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला

IPL cricket wager caught from Sindhi camp, diary accounts of more than 6 lakh rupees | सिंधी कैंप से पकड़ा गया आईपीएल क्रिकेट सटाेरिया, डायरी में 6 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला


सागर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माेतीनगर पुलिस ने शनिवार रात सिंधी काॅलाेनी से एक आईपीएल क्रिकेट सटाेरिए काे पकड़ा है। उससे 26500 रुपए, टीवी व माेबाइल जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास वाली गली में रहने वाले आरोपी इन्द्रकुमार माधवानी के घर पर छापा मारा।

एक कमरे के अंदर वह राजस्थान रॉयल्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का मैच देखकर माेबाइल पर बुकिंग लेते पकड़ा गया। उससे 04 मोबाइल मिले। यहां से बाॅलिंग, बैटिंग, कैंच, छक्का, चौका, रन आउट पर दांव लगाए जा रहे थे। एडिशनल एसपी विक्रम सिह कुशवाह और सीएसपी एमपी प्रजापति के निर्देश पर मकराेनिया थाना प्रभारी सतीश सिंह ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस संदेही की रैकी कर रही थी।

पुलिस काे माेबाइल व टीवी समेत 67,500 रुपए का सामान मिला। एक रजिस्टर में 6 लाख 31 हजार रुपए के सट्टे का हिसाब लिखा मिला है। इस कार्रवाई में एसअाई उमेश कुमार, एसआई नेहा सिंह गुर्जर, आरक्षक प्रदीप शर्मा, रविन्द्र व मुकेश कुमार शामिल थे।



Source link