UPSC pre-exam, Aadhaar or other identity card will be carried today at 37 centers | 37 केंद्रों पर आज होगी यूपीएससी प्री-एग्जाम, आधार या अन्य पहचान पत्र साथ रखना होगा

UPSC pre-exam, Aadhaar or other identity card will be carried today at 37 centers | 37 केंद्रों पर आज होगी यूपीएससी प्री-एग्जाम, आधार या अन्य पहचान पत्र साथ रखना होगा


इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • हर केंद्र पर 400 अभ्यर्थी बैठ पाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को होगी। सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 तक दो परचे होंगे। इसके लिए इंदौर में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

घड़ी, बेल्ट, चश्मा और कैप भी उतरवा लिए जाएंगे। अभ्यर्थी को आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ लाना होगा। मास्क पहनकर आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर केंद्र पर अधिकतम 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंदौर के सभी केंद्रों पर करीब 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडमिट कार्ड को परिणाम आने तक सुरक्षित रखना होगा।

कैल्कुलेटर, कैमरा, फोन नहीं ले जा सकेंगे
अभ्यर्थी को कैल्कुलेटर, कैमरा, फोन व अन्य किसी भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह महिला अभ्यर्थी को क्लचर लगाने की अनुमति भी नहीं होगी। वे घड़ी भी नहीं पहन सकेंगी और न ही पर्स साथ ला सकेंगी। सभी अभ्यर्थियों को समय से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। दो केंद्रीय पर्यवेक्षक यहां परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। कुछ केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे।

कोरोना के कारण पहले आगे बढ़ी थी एग्जाम
एग्जाम का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया गया था। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ी थी। यह पहले 31 मई को होना थी, लेकिन स्थगित कर दी गई थी। कोरोना को देखते हुए इस बार कंट्रोल रूम बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने साथ 50 एमएल की सैनिटाइजर बॉटल साथ लाएंगे। एडमिट कार्ड पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। सुबह 6 से रात 9 बजे तक यह कार्यरत रहेंगे।



Source link