Various organizations demanded the hanging of rape accused | विभिन्न संगठनों ने रेप के आराेपियाें काे फांसी देने की मांग की

Various organizations demanded the hanging of rape accused | विभिन्न संगठनों ने रेप के आराेपियाें काे फांसी देने की मांग की


हरदा10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुई घटना के विराेध में आकाश संगठन, आदिवासी छात्र संगठन, सर्व आदिवासी महिला संगठन सहित अभाविप ने शनिवार काे विराेध जताते हुए दुष्कर्म के आराेपियाें काे फांसी देने की मांग की। इस दौरान अभाविप ने रैली निकालकर नारे लगाते हुए एडीएम जेपी सैयाम काे ज्ञापन सौंपा। हाथरस जिले के चांदपा क्षेत्र में युवती काे अगवा कर रेप के बाद उसकी जीभ काटने के मामले की निंदा करते हुए संगठनाें ने आराेपियाें काे फांसी देने की मांग की।

परिजनाें काे आखिरी बार शव घर नहीं ले जाने और हिंदू धर्म के विरुद्ध आधी रात काे अंत्येष्टि करने की जांच की मांग की। साथ ही संगठनाें ने एक सदस्य काे नाैकरी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। इस दाैरान आरके मसकाेले, लाेकेश कलमे, राहुल पवारे, सुनील गाेपनिया, राखी कराेची आदि माैजूद रहे।

रेप व हत्या के विराेध में अभाविप ने काली पट्टी बांधकर व काले कपड़े पहनकर रैली निकाली। परशुराम चाैक पर छात्राओ ने नारेबाजी कर आराेपियाें काे फांसी की मांग की। उन्हाेंने कहा कि इस अपराध के लिए आराेपियाें काे कड़ी सजा मिलना चाहिए। तभी बदमाशाें में भय पैदा हाेगा। सरकारी काॅलेज से रैली निकालकर छात्राएं परशुराम चाैक पहुंची। इस दौरान पूजा विश्नोई, दीपिका बेड़ा, सिमरन बेड़ा, शानू कुचबंदिया, रानी यादव, माधुरी जोशी, प्राची राजपूत, मोनिका प्रजापति आदि शामिल रहीं।



Source link