- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Wholesale Vegetable Market Will Remain Closed For 2 Days From Today, Wholesale Vegetable Traders Support The Strike
होशंगाबाद16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थानीय थोक सब्जी व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दे दिया है। सब्जी व्यापारियों ने अपनी विज्ञप्ति जारी कर मंडी बंद रखकर व्यापारियों के समर्थन में बंद की घोषणा की है। नए कृषि कानूनों को लेकर मंडी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्थानीय संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत ने बताया नए कानून से व्यापारियों, किसानों और मंडी कर्मचारियों सभी को नुकसान है।
मंडी कर्मचारियों को नियमित करने और उनका भुगतान कोषालय से करने की मांग की जा रही है। वहीं व्यापारियों ने भी अपनी हड़ताल जारी रखी है । अनाज व्यापारियों का कहना है कि मंडी टैक्स में उन्हें राहत दी जाए बाहर टैक्स नहीं लगेगा तो मंडी में किसान अनाज बेचने आएगा ही नहीं ।
सब्जी व्यापारियों की हड़ताल से अब 2 दिन थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी। जिससे सब्जी की किल्लत हो सकती है। थाेक सब्जी व्यापारी अमीन राइन ने बताया साेमवार काे मंडी कर्मचारियाें काे हड़ताल में समर्थन में बंद रखी जाएगी।