Congress opposes three black laws, activists of Khargapur assembly constituency submitted memorandum led by former MLA | कांग्रेस ने किया तीन काले कानून का विरोध, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Congress opposes three black laws, activists of Khargapur assembly constituency submitted memorandum led by former MLA | कांग्रेस ने किया तीन काले कानून का विरोध, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


बल्देवगढ़21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बल्देवगढ़। कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

केंद्र सरकार के तीन काले कानून को निरस्त करने को लेकर रविवार को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक चंदारानी सुरेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने प्रदेश में हो रही हत्याओं के बारे में बताया और कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था, कि सब कुछ इंतजार कर सकता है पर खेती नहीं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के किसान खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षड्यंत्र किया है।

केंद्र की भाजपा सरकार तीन काले कानून के माध्यम से देश के हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है। देश के अन्नदाता एवं भाग्य विधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है। अन्नदाताओं की बात सुनना तो दूर संसद में किसानों की हित की आवाज उठाने पर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। सड़कों पर किसानों और मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। इसको कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। संघीय ढांचे का उल्लंघन कर संविधान को रौंदकर संसदीय प्रणाली एवं प्रशासन को तार-तार कर एक काले कानून पारित किए गए हैं।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह गौर ने संबोधित करते हुए कहा कि एपीएमसी को खत्म करके कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह नष्ट किए जाने का जो काम किया गया है उसे निरस्त किया जाए। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश यादव में केंद्र सरकार के काले कानून को लेकर जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मध्यप्रदेश में भी बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है।

युवा बेटा बेटियां रोजगार की तलाश में डिग्री लेकर घूम रहे हैं और युवाओं को रोजगार देने में मप्र सरकार अब तक नाकाम साबित हो रही है। इस दौरान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय रिंकू भदौरा, गौरव शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, अनिल भार्गव, पुष्पेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश मिश्रा, पंकज अहिरवार, प्रेम नारायण सिंह, प्रभु दयाल गंगेले सहित कई लोग मौजूद थे।



Source link