Gave a bike key to a friend in Bhopal and the young man jumped into the water; Missing had been staying for a few days | दोस्त को मोबाइल और बाइक की चाबी दी, इसके बाद भदभदा पुल से पानी में छलांग लगा दी

Gave a bike key to a friend in Bhopal and the young man jumped into the water; Missing had been staying for a few days | दोस्त को मोबाइल और बाइक की चाबी दी, इसके बाद भदभदा पुल से पानी में छलांग लगा दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Gave A Bike Key To A Friend In Bhopal And The Young Man Jumped Into The Water; Missing Had Been Staying For A Few Days

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करीब एक घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव निकाला जा सका।

  • जब तक गोताखोरों ने उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
  • परिजन ने बताया- मैकेनिक कुछ दिन से गुमसुम था, उसकी शादी नहीं हुई थी

भोपाल के भदभदा पुल से कूदकर मोटर मैकेनिक ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने साथ आए दोस्त को बाइक की चाबी दी और फिर पानी में छलांग लगा दी। जब तक उसे निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

युवक के पानी में छलांग लगाने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

युवक के पानी में छलांग लगाने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

कमला नगर पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जवाहर चौक का रहने वाला शंकर यादव (27 साल) दोस्त मोहित सिंह राजपूत के साथ भदभदा पुल घूमने आया था। मोहित ने बताया कि पुल पर पहुंचने के बाद चाबी और मोबाइल फोन उसे देते हुए वह बोला आगे से आ रहा हूं। कुछ दूर जाने के बाद उसने पुल से नीचे छलांग गला दी।

नगर निगम के गोताखोरों ने जाल की मदद से युवक के शव को निकाला।

नगर निगम के गोताखोरों ने जाल की मदद से युवक के शव को निकाला।

मोहित की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन कोई नीचे नहीं जा पाया। सूचना मिलते ही नगर निगम के गोताखोर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद जाल की मदद से उसके शव को निकाला गया। परिजन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से शंकर गुमसुम था। उसकी शादी नहीं हुई थी।



Source link