Hathras Gang Rape Case: Madhya Pradesh Congress Leaders Stage Protest At Geeta Bhawan In Indore | कांग्रेस बोली – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, बेटियां तो घर में ही सुरक्षित नहीं, शिवराज मामा तेरे राज में बेटियों होना अभिशाप है

Hathras Gang Rape Case: Madhya Pradesh Congress Leaders Stage Protest At Geeta Bhawan In Indore | कांग्रेस बोली – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, बेटियां तो घर में ही सुरक्षित नहीं, शिवराज मामा तेरे राज में बेटियों होना अभिशाप है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Hathras Gang Rape Case: Madhya Pradesh Congress Leaders Stage Protest At Geeta Bhawan In Indore

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस गैंग रेप में पीड़िता को न्याय दिलाने कांग्रेस सड़क पर बैठी।

  • गीता भवन चौराहे पर माैन प्रदर्शन किया, स्लोगन के जरिए सरकार पर प्रहार किया
  • महिला कांग्रेस ने मोमबत्ती लिए नेहरू प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला

शिवराज मामा तेरे राज में बेटियों होना अभिशाप है।, बलात्कार में नंबर-1 मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश। बेटी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं… जैसे स्लोगन के साथ सोमवार को कांग्रेसियों ने मप्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर कांग्रेसियों ने गीता भवन चौराहे पर किया ताे माैन प्रदर्शन, लेकिन तख्तियों पर लिखे स्लोगन से सरकार पर जमकर प्रहार किया। कांग्रेसियों ने मप्र में भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर जमकर लामबंदी की और हाथरस पीड़िता को जल्द न्याय दिलवाने की मांग की।

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव सहित अन्य लोग धरने में हुए शामिल।

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव सहित अन्य लोग धरने में हुए शामिल।

रात में भी किया मोमबत्ती लेकर मार्च
महिलाओं पर अत्याचार को लेकर रविवार रात महिला कांग्रेस ने बड़ी संख्या में मोमबत्ती लिए नेहरू प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान नारेबाजी कर रही महिलाओं ने हाथरस में आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए, दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को भी सख्त सजा देने की मांग की।

हाथ में तलवार लिए विरोध में चलीं महिलाएं और युवतियां।

हाथ में तलवार लिए विरोध में चलीं महिलाएं और युवतियां।

बेटी आज घर में ही सुरक्षित नहीं
मार्च के दौरान हाथों में तलवार लिए महिलाओं ने कहा कि हाथरस में एक युवती के साथ घिनौना काम किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस-प्रशासन ने रातोरात युवती का शव जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार वाले बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाए। 3 दिन तक पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा गया। अपराधियों को पहना दी गई। आखिर यह कैसी कानून व्यवस्था थी। महिलाओं ने योगी सरकार सहित केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश केंद्र सरकार देती है। वहीं, बच्चियों को सुरक्षित नहीं रह पा रही है। अपने ही देश में है आज बच्ची घर से बाहर नहीं निकल सकती। वह तो घर में भी सुरक्षित नहीं है।

बच्चे भी मार्च में शामिल हुए।

बच्चे भी मार्च में शामिल हुए।



Source link