इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राहुल, रोहित के साथ उन्हें पनाहा देने वाला व्यक्ति भी पुलिस गिरफ्त में आया।
- पुलिसकर्मियों ने कार सवार जख्मी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था
हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में 2 अक्टूबर को कार सवार दो युवकों को दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदने वाले दो सगे भाई सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों सगे रोहित और राहुल ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, गिरफ्त में आए एक अन्य आरोपी सुरेंद्र ने वारदात के बाद इन्हें पनाह दी थी। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में दोनों ने नशे में धुत थे और मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था।
यह है पूरा घटनाक्रम
हीरानगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार 4 अक्टूबर को दीन दयाल उपाध्याय नगर में रहने वाले 21 साल के आशुतोष पिता जुझार सिंह परमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका दोस्त योगेश गंभीर रूप से जख्मी है। घटना वाली रात 11 बजे सूचना मिलने पर जांच अधिकारी जगदीश मालवीय सुखलिया के डीएम सेक्टर पहुंचे। वहां सड़क पर खून फैला था। पता चला कि आशुतोष और योगेश जख्मी हालत में अपनी कार से बापट चौराहे तक गए हैं, लेकिन हालत बिगड़ने पर उतरते वक्त रास्ते में गिर गए। फिर मालवीय ने उनकी जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाया, पंपिंग की और हाथ पैर में मालिश भी की, लेकिन वह आशुतोष को नहीं बच सके। उसकी पीठ में ही चाकू घुसा हुआ था।
शराब पीकर लौट रहे थे कार चालक
जांच में पता चला कि आशुतोष और योगेश अपनी कार में शराब पीकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में संकरी गली में बाइक पर बैठे युवकों को वे गालियां देने लगे। युवकों ने मना किया तो कार से उतरकर उन्हें मारने गए। तभी अपने घर की गैलरी में खड़े दो भाई रोहित और राहुल ने गाली देने से मना किया तो कार सवार युवकों ने उन्हें गालियां दी। इस पर दोनों भाई नीचे उतरे। उनका दोस्त भी साथ आ गया। तीनों ने मिलकर आशुतोष औऱ योगेश को चाकू घोंपे। फिर वे भाग गए। आशुतोष खाद बीज की सप्लाई करता है। उसकी शादी नहीं हुई है। घर में माता-पिता और छोटा भाई और उसकी पत्नी है।