शुजालपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस तरह क्षतिग्रस्त हो गया कमलिया बायपास मार्ग। इस कारण रहती है हादसे की आशंका।
- डेढ़ करोड़ की लागत से मार्ग पुनर्निर्माण का प्रस्ताव अटका, विभाग पुलिया की वैकल्पिक मरम्मत भी नहीं करा रहा
सिटी-मंडी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग से आष्टा पहुंच मार्ग तक जोड़ने वाले कमलिया बायपास मार्ग की हालत खराब हो गई है। जगह-जगह से मार्ग उखड़ने व पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यहां हादसे की संभावना बनी हुई है और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 12 वर्ष पूर्व कमलिया बायपास निर्माण कराया गया था। 2 किलोमीटर लंबे कमलिया बायपास मार्ग पर जगह-जगह से डामर उखड़ने व पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हादसे की संभावना बनी हुई है। बीते सप्ताह मंडी का रेलवे गेट बंद होने से इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन होने के दौरान एक ट्रक क्षतिग्रस्त पुलिया में फंस गया था, लेकिन उसके बाद भी संबंधित विभाग ने यहां न तो मरम्मत का कार्य कराया और न अभी तक इस ओर स्थाई सुधार कराने की कोई पहल की गई है।
रहवासी रामानुज समाधिया ने बताया यह मार्ग एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है तथा कई शैक्षणिक संस्थान होने से यहां शहरवासियों का आवागमन रहता है, लेकिन इसके बाद भी मार्ग पर कोई सुधार कार्य न होने से आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है।
स्वीकृति होने पर मार्ग का वापस निर्माण कराया जाएगा
इस बारे में शुजालपुर विधायक व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मार्ग का पुनर्निर्माण कराने के संबंध में विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए थे, विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शीघ्र ही स्वीकृति होने पर मार्ग का वापस निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पाराशर ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा चुका है। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से इस मार्ग का पुनर्निर्माण स्वीकृति के बाद होगा। फिलहाल पुलिया की मरम्मत का कार्य जल्द ही एक-दो दिन में पूरा करा दिया जाएगा।