Speed of infection faster than the month of May, 1000 new patients were found in first 89 days, this figure was completed in 28 days of September | मई माह की अपेक्षा तेज संक्रमण की रफ्तार, पहले 89 दिन में मिले थे 1000 नए मरीज, सितंबर के 28 दिन में पूरा हुआ यह आंकड़ा

Speed of infection faster than the month of May, 1000 new patients were found in first 89 days, this figure was completed in 28 days of September | मई माह की अपेक्षा तेज संक्रमण की रफ्तार, पहले 89 दिन में मिले थे 1000 नए मरीज, सितंबर के 28 दिन में पूरा हुआ यह आंकड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Speed Of Infection Faster Than The Month Of May, 1000 New Patients Were Found In First 89 Days, This Figure Was Completed In 28 Days Of September

सागर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अब तक जिले में मिले हैं 2624 नए पॉजिटिव, 10 अक्टूबर तक 3000 होने के आसार
  • संक्रमण से बचने के लिए लोगों को खुद की सुरक्षा करना होगी

सितंबर-अक्टूबर माह में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले जहां तीन माह के दौरान 1000 नए केस सामने आ रहे थे। अब इतने मरीज पिछले 28 दिन में सामने आ चुके हैं। यदि संक्रमण की रफ्तार यही रही तो आने वाले 20 दिन यानी 10 अक्टूबर तक 1000 नए केस सामने आ सकते हैं।

जानकारों के अनुसार जिले में 10 अप्रैल को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। इस माह में प्रतिदिन मरीज मिलने का औसत 0.1 फीसदी था। यानी स्थिति नियंत्रण में थी। मई माह में यह दर बढ़कर 5.8 फीसदी हो गई। जबकि जून माह में इसमें 0.9 फीसदी का इजाफा हुआ और यह दर 6.7 फीसदी पर आ गई। कुल मिलाकर अगस्त माह तक कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में था।

इस माह तक प्रतिदिन औसत 16 नए मरीज सामने आ रहे थे। लेकिन सितंबर माह में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रतिदिन औसत 44 नए केस सामने आए। लिहाजा एक माह में 1000 से ज्यादा यानी 1338 नए पॉजिटिव मिले हैं। लिहाजा जिले में अब तक सामने आए मरीजों का आंकड़ा 2624 पर पहुंच गया है।

सेना के 3 जवानों सहित 23 नए पॉजिटिव

रविवार को 23 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सेना के 3 जवान भी शामिल है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2647 पर पहुंच गया है। संक्रमितों में 11 युवा वर्ग के मरीज हैं। इसके अलावा इन मरीजों में 19 लोग सागर शहरी क्षेत्र के हैं। अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कैंट निवासी सेना के 29 वर्षीय जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा यहीं पर रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष तथा 43 वर्षीय महिला को भी संक्रमित बताया गया है। जानकारों के अनुसार यह जवान के परिवार के सदस्य हैं। सेना के जवान को ट्रैफिकिंग के दौरान संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

बीएमसी के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज की रविवार को मौत हो गई। मरीज को सीवियर निमोनिया तथा सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है। डॉक्टरों के अनुसार शहर के मनोरमा कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर हालत में 1 अक्टूबर को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज के लक्षणों और हालात को देखते हुए उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया। उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लगातार कम हो रहा था। साथ ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



Source link