The dead body of the girl was found lying in Panna’s Gundalaha Nalla … the phone to be used did not pick up the phone, the accused strangled the accused on the suspicion, death | पन्ना के गुंदलाहा नाले में पड़ा मिला था युवती का शव…होने वाली पत्नी नहीं उठाती थी फोन, चरित्र संदेह पर आरोपी नेे दुपट्‌टे से गला घोंटा, मौत

The dead body of the girl was found lying in Panna’s Gundalaha Nalla … the phone to be used did not pick up the phone, the accused strangled the accused on the suspicion, death | पन्ना के गुंदलाहा नाले में पड़ा मिला था युवती का शव…होने वाली पत्नी नहीं उठाती थी फोन, चरित्र संदेह पर आरोपी नेे दुपट्‌टे से गला घोंटा, मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Chhatarpur
  • The Dead Body Of The Girl Was Found Lying In Panna’s Gundalaha Nalla … The Phone To Be Used Did Not Pick Up The Phone, The Accused Strangled The Accused On The Suspicion, Death

पन्ना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पन्ना। पुलिस हिरासत में होने वाली पत्नी का हत्यारोपी

पन्ना कोतवाली क्षेत्र के गुंदलाहा नाले में 5 दिन से गायब एक युवती का शव 2 अक्टूबर को मिला था। पुलिस ने इस गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा लिया है। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को ग्राम मड़ैयन के जगदीश कुशवाहा पिता सीताराम कुशवाहा ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी बहन 27 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर 28 सितंबर को बराछ चौकी थाना कोतवाली पन्ना में गुमइंसान कायम किया गया था। शिकायतकर्ता जगदीश कुशवाहा ने 2 अक्टूबर को पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसकी बहन का शव गुंदलाहा नाले के पास पड़ा है।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अरूण कुमार सोनी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मयंक अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मृतिका द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल की जानकारी साइबर इंटेलीजेंस से प्राप्त हुई। जिसमें मृतिका द्वारा अंतिम बार राजकुमार पटेल पिता रमाकांत पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम इटहा मोहंद्रा से बात की गई थी।

24 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी

युवति की आरोपी से हुई थी शादी तय

मृतिका की राजकुमार पटेल से शादी तय हुई थी, कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। पुलिस को मृतिका और उसके होने वाले पति, जिससे अंतिम बार बात हुई थी की मोबाइल लोकेशन गुंदलाहा नाले में मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से 3 अक्टूबर को छतरपुर बायपास रोड पन्ना में नीले रंग की एचएफ डीलक्स बाइक के साथ खड़े एक संदिग्ध युवक को देखा। पुलिस को देख वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताई घटना

पुलिस की पूछताछ में युवक राजकुमार पटेल ने बताया कि मृतिका से उसकी शादी तय हुई थी। मैं अक्सर उससे फोन पर बात करता, कुछ देर बाद फिर फोन करता तो वह रिसीव नहीं करती थी। इस पर मुझे उसके चरित्र को लेकर शंका होने लगी थी। इस पर 27 सितंबर को सुबह 10-11 बजे मैंने मृतिका को फोन कर गुदलाहा नाले के पास बुलाया।

बातों बातों में हुई बहस और गला घोंट दिया

आरोपी ने बताया कि कुछ देर हम दोनों में बात हुई, इसी दौरान बहसबाजी होने लगी। इस पर मैंने उसी के दुपट्‌टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फैंक दिया। उसके बाद घर वापस आ गया। आरोपी के कथन के अनुसार पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।



Source link