- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Contractor Shubham Khandelwal’s Case Of Suicide, Sub engineer Now Seeks Anticipatory Bail In High Court
उज्जैन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सीएसपी के पास पहुंचे परिजनों ने पूछताछ में नरेश के बारे में जानकारी दी
ठेकेदार शुभम खंडेलवाल निवासी गीता कॉलोनी की आत्महत्या के मामले में फरार नगर निगम के उपयंत्री नरेश जैन व संजय खुजनेरी की अग्रिम जमानत के लिए परिजनों ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। स्थानीय कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर अब हाईकोर्ट की शरण में परिवार पहुंचा है। आठ अक्टूबर को सुनवाई होगी। 9 सितंबर को ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की आत्महत्या के बाद चिंतामन पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर उपयंत्री नरेश जैन, संजय खुजनेरी व ठेकेदार तन्मय उर्फ चीनू बघेरा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था जिसके बाद दोनों उपयंत्री फरार हो गए।
अग्रिम जमानत के लिए परिजनों ने यह आधार रखा है कि ठेकेदार की मौत एक्सीडेंट से हुई है लेेकिन पुलिस ने दुष्प्रेरण की धारा लगा दी। कोई विसरा भी जब्त नहीं हुआ था। इधर पूरे मामले को लेकर सीएसपी रजनीश कश्यप ने कहा कि डॉक्टरों ने एक्सीडेंट केस मानकर पोस्टमार्टम किया इस कारण विसरा जब्त नहीं हुआ लेकिन घटनास्थल से शुभम की कार में उल्टी, शराब का गिलास व जहर जब्त हुआ है जिसे जांच के लिए फारेसिंक लेब भिजवाया है। परिजन मेरे पास भी आए थे उनसे भी यही कहा गया कि सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की है।
ठेकेदार का रिमांड, फोटोग्राफर के आरोपियों की तलाश जारी
सीएसपी कश्यप ने बताया शुभम की मौत मामले में गिरफ्तार ठेकेदार तन्मय को सोमवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इधर फोटोग्राफर नीलेश शेल्के की आत्महत्या में भी दिग्विजय, रणदीप मक्कड़, अतुल गेहलोत, विजय पटेल महूवाला व समीर फाइनेंस के संचालक की तलाश में टीम दबिश दे रही है।