सेंवढ़ा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्रतियोगिता में जिले की 102 टीमों ने लिया हिस्सा सेंवढ़ा के उत्कृष्ट विद्यायल के छात्र चयिनत
वन विभाग द्वारा आयोजित एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयोजित मध्यप्रदेश बायो डाइवर्सिटी क्विज प्रतियोगिता में सेवढ़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में जिले की 102 टीमों ने हिस्सा लिया था। परिणाम आते ही सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया।
क्विज टीम प्रभारी शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी दतिया एवं डीएफओ प्रियांशी सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्विज मास्टर शैलेन्द्र खरे एवं शैलेश खरे द्वारा सोमवार को प्रतियोगिता के दो चरण हुए। पहले चरण में 102 टीमों में से 7 का चयन हुआ, दूसरे चरण में 3 टीम चयनित हुई उसमें सेवढ़ा शामिल रही। सेंवढ़ा उत्कृष्ट टीम को तृतीय स्थान मिला। विद्यालय के प्राचार्य एमपी गुप्ता ने बताया कि क्विज की तैयारी शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में हुई।
जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय की टीम ने अंतिम राउंड में जगह बनाई। इसके लिए टीम को 1500 रुपए का पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने चयनित टीम को बधाई दी। बधाई देने वालाें में सुरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, अखिलेश राजपूत, बीडी सिंह, सुधीर चतुर्वेदी,जेपी शर्मा, अशोक पांडेय, पवन चौरसिया, मनोरमा श्रीवास्तव शामिल हैं।